Report by manisha yadav
भोपाल, राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देश-विदेश के पर्यटकों को प्रदेश में पर्यटन का आनंद लेने आने का आमंत्रण दिया है।
श्री चौहान ने अपने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि पर्यटकों को हम मध्यप्रदेश में हृदय से आमंत्रित कर रहे हैं। भीम बैठका, सांची स्तूप, धुआंधार जल प्रपात, कान्हा राष्ट्रीय उद्यान और असंख्य अनूठे स्थानों के भ्रमण से पर्यटकों को असीम आनंद की प्राप्ति होगी।
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश अपने ऐतिहासिक और प्राकृतिक सौंदर्य के साथ-साथ टाइगर के लिए भी प्रसिद्ध है। अब हम केवल टाइगर स्टेट नहीं, बल्कि चीता स्टेट भी हो गये हैं। यहां पर्यटकों को टाइगर की दहाड़ के साथ चीते की रफ्तार भी देखने का सुख प्राप्त होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में पर्यटन के साथ भगवान महाकाल के आशीर्वाद से निर्मित श्रीमहाकाल महालोक की दिव्यता के साथ ओंकारेश्वर, अमरकंटक तथा ओरछा के रामराजा के दर्शन का भी अप्रतिम सुख मिलेगा।