स्टार प्लस के शो झनक में अबतक आपने देखा कि झनक की याददाश्त वापस आ गई है, लेकिन उसने अपनी पहचान छिपाने का निर्णय लिया है। इधर अनिरुद्ध और छोटॉन के साथ मृणालिनी भी झनक को ढूंढ रही है। उसने अनिरुद्ध को खबर की थी कि झनक को नदी से बचाकर कुछ आश्रमवाले अपने साथ लेकर गए थे। अब आप आनेवाले एपिसोड में देखेंगे कि झनक की तलाश में अनिरुद्ध और मृणालिनी उस आश्रम में पहुंच जाएंगे जहां झनक मौजूद है।
आश्रम पहुंचेंगे अनिरुद्ध और मृणालिनी
मृणालिनी और अनिरुद्ध उस आश्रम में पहुंचेंगे जरूर लेकिन उनकी मुलाकात नहीं होगी। मृणालिनी को एक लड़की पर शक होगा। वो उसे रोकेगी। वो लड़की कोई और नहीं बल्कि झनक ही होगी। हालांकि, झनक अपने चेहरे को घूंघट से ढक लेगी। मृणालिनी सवाल भी करेगी कि उसने चेहरा क्यों ढका है। हालांकि, आश्रम में गुरुजी की मदद से वो अनिरुद्ध और मृणालिनी से बच जाएगी।
नकली बृजभूषण के खेल से उठेगा पर्दा
आनेवाले एपिसोड में झनक को अपने पिता की पहचान के बारे में पता चलेगा। साथ ही, पूरी दुनिया के सामने सच्चाई सामने आएगी कि जो व्यक्ति बृजभूषण बनकर घूम रहा है, वो कोई और नहीं बल्कि बृजभूषण का जुड़वा भाई कुलभूषण है। अब असली बृजभूषण अपनी भाई के खेल से पर्दा हटाएंगे।
डांस शो में होगी अनिरुद्ध और झनक की मुलाकात
जिस डांस शो में झनक को अपने पिता की सच्चाई पता चलेगी, उसी शो में अनिरुद्ध और झनक की मुलाकात होगी। हालांकि, झनक यहां भी अपनी सच्चाई लोगों से छिपाकर रखेगी। स्टेज पर उसकी पहचान नौतुन बताई जाएगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिर क्यों अनिरुद्ध के सामने आने के बाद भी झनक अपनी पहचान उसे नहीं बता रही है। साथ ही, क्या झनक की नई पहचान जानने के बाद अनिरुद्ध हमेशा के लिए देश छोड़कर चला जाएगा।