Today

अभिनेता व भाजपा नेता राजेश अवस्थी का निधन , छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री और राजनीति में शोक

छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है. छत्तीसगढ़ी अभिनेता और भाजपा नेता राजेश अवस्थी का गरियाबंद में निधन हो गया. महज 42 साल की उम्र में छत्तीसगढ़ी अभिनेता राजेश अवस्थी का हार्ट अटैक से निधन हो गया. इनके निधन पर बीजेपी नेताओं ने शोक जताया है. आज राजधानी रायपुर के मारवाड़ी श्मशाम घाट में दोपहर के समय उनकी अंतिम विदाई दी जाएगी. बीजेपी नेता राजेश अवस्थी के निधन से आज घोषित होने वाले घोषणा पत्र को बीजेपी ने स्थगित कर दिया है.

बता दें कि दिल का दौड़ा पड़ने से छालीवुड के जाने माने कलाकार और बीजेपी नेता राजेश अवस्थी का रविवार देर रात 11 बजे गरियाबंद में निधन हो गया. छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकार राजेश अवस्थी के निधन पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, मंत्री, विधायक और पार्टी के नेताओं ने शोक जताया है.

भाजापा का घोषणा पत्र स्थगित
भाजपा नेता राजेश अवस्थी के निधन की वजह से 12:00 बजे होने जा रहा भाजपा का घोषणा पत्र लॉन्च कार्यक्रम स्थगित हो गया है. अब घोषणा पत्र शाम 4 बजे साधारण तरीके से बीजेपी जारी करेगी. नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने थीम सांग लॉन्च करने का कार्यक्रम भी तय किया था, लेकिन भाजपा नेता राजेश अवस्थी के निधन की वजह से इसे रद्द किया गया है.

बीजेपी को बड़ी क्षति
छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता कम उम्र में ही बड़ी जिम्मेदारी संभाल रहे थे. उन्हे भारतीय जनता पार्टी में सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. इसके अलावा अभिनेता राजेश अवस्थी फिल्म विकास निगम के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. छालीवुड के फेमस कलाकार व प्रोड्यूसर डायरेक्टर थे. उनका जाना छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के साथ बीजेपी के लिए बड़ी क्षति है.

बता दें कि राजेश अवस्थी कम उम्र में बड़ी जिम्मेदारी संभाल रहे थे. उनका जाना भाजपा के लिए बड़ी क्षति है. बीजेपी ने राजेश अवस्थी को सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी थी. साथ ही राजेश अवस्थी फिल्म विकास निगम के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. छालीवुड के फेमस कलाकार व प्रोड्यूसर डायरेक्टर थे.

गरियाबंद के रहने वाले थे अभिनेता राजेश अवस्थी
छालीवुड के फेमस अभिनेता राजेश अवस्थी टूरा चाय वाला, मया 2, परशुराम, माया देदे माया लेले, मायारू बाबू, किरिया समेत कई छत्तीसगढ़ी फिल्म और एल्बम में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं. इनके निधन से छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. बीजेपी नेता राजेश अवस्थी अमलीपदर (गरियाबंद) के रहने वाले थे और वह फिल्म अभिनेता प्रकाश अवस्थी के छोटे भाई थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *