Today

अभी और नीचे आएगा कलेक्शन? सरकार ने सुना दिया यह फैसला

साउथ के सुपरस्टार एक्टर राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ की टिकटों के दाम बढ़ाने की अनुमति देने का अपना फैसला तेलंगाना सरकार ने वापस ले लिया है। इसी साल 10 जनवरी को रिलीज हुई एस.शंकर डायरेक्टेड फिल्म ‘गेम चेंजर’ ने रिलीज वाले दिन ही 186 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन करके सभी को हैरान कर दिया था। सरकार का यह फैसला तेलंगाना हाई कोर्ट के उस निर्देश के बाद आया है जिसमें पब्लिक की रुचि, स्वास्थ्य संबंधी कारणों या फिर सुरक्षा की दृष्टि से यह बहुत जरूरी ना हो तब तक सभी अर्ली मॉर्निंग शोज को रोक दिया जाए। सरकार ने 16 जनवरी से फिल्म की टिकटों के दाम कम करने का निर्देश दिया है।

कोर्ट ने दिया था सरकार को यह आदेश

मेकर्स की अपील के बाद राज्य सरकार ने 3 जनवरी को साउथ की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गेम चेंजर’ की टिकटों के दाम बढ़ाने की अनुमति दी थी। अपने आदेश में सरकार ने 10 जनवरी को फिल्म के 6 शो चलाने की अनुमति दी थी जिनमें मल्टीप्लेक्स के लिए 150 रुपये और सिंगल स्क्रीन थिएटर्स के लिए 100 रुपये (जीएसटी समेत) बढ़ाने की अनुमति दी थी।

सरकार को बदलना पड़ा अपना फैसला

इसके अलावा सरकार ने 11 जनवरी से लेकर 19 जनवरी तक दिन में पांच शोज चलाने की अनुमति दी थी जिसमें हर टिकट पर मल्टीप्लेक्स के लिए 100 रुपये और मल्टीप्लेक्स के लिए 50 रुपये बढ़ाने की इजाजत दी थी। लेकिन हाई कोर्ट ने 10 जनवरी को सुबह के शोज नहीं चलाने का आदेश देने के साथ-साथ टिकटों की बढ़ी हुई कीमतों पर समीक्षा करने के लिए कहा था। राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म RRR के बाद यह (गेम चेंजर) राम चरण की पहली रिलीज है, जिसका फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

बॉक्स ऑफिस पर मिली थी तगड़ी शुरुआत

निर्देशक एस.शंकर की बात करें तो इंडियन 2 के बाद यह उनकी पहली फिल्म है। जहां उनकी एक तरफ उनकी पिछली फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी वहीं उनकी इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही धमाकेदार बिजनेस करके साबित कर दिया कि इसमें कितना दम है, लेकिन दर्शकों को निराशा उस वक्त हुई जब दूसरे ही दिन फिल्म की कमाई का ग्राफ एक झटके में नीचे आ गया। अब देखना होगा कि क्या फिल्म को लेकर आए सरकार के इस फैलके के बाद आंकड़ा और नीचे आने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *