लॉस एंजिल्स. अमेरिका के लॉस एंजिल्स में लगी आग अब तक अरबों का नुकसान कर चुकी है। तेज हवाओं की वजह से आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है। आग के इस तांडव में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई है। वैज्ञानिकों का अनुमान है कि इस सप्ताह हवाओं की रफ्तार तेज हो सकती है। इस आग में कई हॉलिवुड स्टार्स के बंगले भी चपेट में आ गए। जानकारी के मुताबिक अब तक 12 हजार से ज्यादा घर आग में स्वाहा हो चुके हैं।
इसी बीच लॉस एंजिल्स में एक खतरनाक ‘फायरनाडो’ देखा गया। बताया जा रहा है कि यह वीडियो शुक्रवार की रात का है। फायरनाडो शब्द फायर और टोरनाडो से मिलकर बना है जिसका अर्थ होता है आग का बवंडर। जब चारों ओर चलने वाली हवाओं की वजह से वैक्यूम बन जाता है तो यह बेहद शक्तिशाली हो जाता है। आग के बीच गैसों के टकराव से इसी तरह की गतिविधि होती है। ऐसे में आग का स्तंभ दिखाई पड़ने लगता है जो कि एक फीट से 15 फीट के बीच हो सकती है।