Today

अरविंद से हजार गुना बेहतर आतिशी; LG की बात पर केजरीवाल का आया जवाब

दिल्ली की सीएम आतिशी पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल से हजार गुना बेहतर हैं। पिछले दिनों एलजी वीके सक्सेना ने जब एक मंच से आतिशी की ऐसी तारीफ की तो उन्होंने सबका ध्यान खींचा। इस बयान के कई मायने निकाले जाने लगे। अब पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने एलजी के इस बयान पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने यह कहते हुए एलजी पर चुटकी भी ली कि वह उनके नाम पर या आतिशी के नाम पर, वोट झाड़ू निशान को ही दें।

अरविंद केजरीवाल ने एबीपी न्यूज को दिए इंटरव्यू में एलजी की ओर से आतिशी के संग अपनी तुलना से जुड़े सवाल का जवाब दिया। उनसे पूछा गया कि उपराज्यपाल तो कह रहे हैं कि आतिशी बहुत अच्छा काम कर रही हैं, हजार गुना बेहतर हैं अरविंद केजरीवाल से, आपने सारा रायता फैला रखा था दिल्ली में? जवाब में पूर्व सीएम ने कहा, ‘अच्छी बात है। एलजी साहब को हमारी पार्टी के नेता अच्छे लगते हैं। आज तक एलजी साहब ने बीजेपी के किसी नेता के बारे में नहीं बोला कि यह अच्छा है। हमारी पार्टी के नेता के बारे में बोला। मैं एलजी साहब से कहना चाहता हूं कि वो चाहे मेरे नाम पर वोट दें या आतिशी के नाम पर दें, पर झाड़ू के निशान को ही वोट दें।’

अरविंद केजरीवाल ने इस इंटरव्यू के दौरान यह भी कबूल किया कि 2020 विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने दिल्ली से तीन वादे किए थे, जिन्हें वह पूरा नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि दिल्ली की सड़कों, यमुना की सफाई और 24 घंटे साफ पानी सप्लाई का जो वादा उन्होंने तब किया था उन्हें पूरा नहीं कर पाए। केजरीवाल ने कहा कि कोरोना और जेल जाने की वजह से वह इन वादों को पूरा नहीं कर पाए और यदि जनता ने तीसरी बार मौका दिया तो वह इन वादों को पूरा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *