Today

आईबीपीएस एसओ मेंस परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड जारी

इंस्टीट्यूट ऑफ बैकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आईबीपीएस) ने आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर(एसओ) मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिसकी परीक्षा 14 दिसंबर 2024 को आयोजित होंगी। कैंडिडेट्स जो एग्जाम में शामिल होने वाले हैं, वह आईबीपीएस मेन्स परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in से डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर की जरुरत होगी।

इन आसान स्टेप्स में डाउनलोड करें

स्टेप 1- ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर डाउनलोड करें।

स्टेप 2- होमपेज पर जाएं, ‘Online Main Exam call letter for CRP-SPL-XIV’ की लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- रोल नंबर और बर्थडेट डालकर लॉगिन करें। अब स्क्रीन पर आईबीपीएस एसओ मेन्स का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।

स्टेप 4- एडमिट कार्ड पर एग्जाम सेंटर, नाम, रोल नंबर समेत सभी डिटेल्स को चेक करके प्रिंट आउट निकाल लें।

आईबीपीएस एसओ मेन्स 2024 का एग्जाम पैटर्न:

ऑनलाइन मेन्स एग्जाम में लॉ ऑफिसर, आईटी ऑफिसर, एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर, एचआर/पर्सनल ऑफिसर और मार्केटिंग ऑफिसर के पदों के लिए 60 अंकों का ऑब्जेक्टिव टेस्ट होगा। इसके अलावा राजभाषा अधिकारी के पदों पर ऑनलाइन ऑब्जेक्टिव और डिस्क्रिप्टिव टेस्ट होगा। उम्मीदवारों को कंप्यूटर पर अपना रिस्पान्स टाइप करना होगा। बता दें कि ऑब्जेक्टिव टेस्ट पूरा होने के तुरंत बाद डिस्क्रिप्टिव टेस्ट लिया जाएगा। ऑब्जेक्टिव और डिस्क्रिप्टिव टेस्ट के लिए कुल 1 घंटे का समय दिया जाएगा और टेस्ट 60 अंक होगा। वहीं, ऑब्जेक्टिव और डिस्क्रिप्टिव टेस्ट के लिए अलग-अलग टाइमिंग होगी। कैंडिडेट्स के प्रश्नों के गलत उत्तर देने पर हर गलत उत्तर के 1/4(0.25) अंकों की नेगेटिव मार्किंग होगी।

आईबीपीएस एसओ मेन्स एग्जाम 2024 14 दिसंबर 2024 को आयोजित कराई जाएगी। इस रिक्रूटमेंट के जरिए स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 884 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। आईबीपीएस एसओ प्रिलिम्स एग्जाम 9 नवंबर 2024 को कराया गया है और 3 दिसंबर 2024 को रिजल्ट जारी किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *