Posted at: Feb 1 2025 8:25PM
नयी दिल्ली. सांसद एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से प्रस्तुत आम बजट देश की समृद्धि एवं खुशहाली का बजट है तथा इसमें मध्यम वर्ग, नौकरीपेशा, किसान, गरीब, महिला, युवा, विद्यार्थी और देश की सुरक्षा सभी का भरपूर ध्यान रखा गया है।
श्री अग्रवाल ने बजट की ऐतिहासिक उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि नौकरीपेशा लोगों को बड़ी राहत देते हुए कर छूट की सीमा को बढ़ाकर 12 लाख रुपए वार्षिक कर दिया गया है, जिससे लाखों करदाताओं को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि डीप टेक फंड की घोषणा, बीमा क्षेत्र में 100 फीसदी एफडीआई की अनुमति और 36 जीवनरक्षक दवाओं पर पूरी तरह से ड्यूटी टैक्स खत्म करने का फैसला आम जनता को बड़ी राहत देगा। वहीं कैंसर की दवाओं और मेडिकल उपकरणों की कीमतों में कमी आएगी, जिससे सभी वर्गों को लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि यह बजट देश की आर्थिक प्रगति को नयी दिशा देने वाला है तथा यह आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने और देश के प्रत्येक वर्ग को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को ऐतिहासिक बजट प्रस्तुत करने के लिए बधाई दी और कहा कि यह बजट देश को नए आयामों तक पहुंचायेगा।