Today

आशा इक़बाल स्मृति महिला पत्रकार सम्मान, वर्ष-2025 चयन प्रक्रिया शुरू

रायपुर :- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ‘आशा इक़बाल स्मृति महिला पत्रकार सम्मान’ की महत्वपूर्ण प्रतिष्ठा है। छत्तीसगढ़ में यहप्रतिष्ठासूचक सम्मान (एवार्ड) प्रदान करने का सिलसिला वर्ष 2013 से निरंतर जारी है और अब तक छत्तीसगढ़ सहित देश के 05 राज्यों की कुल 33 सर्वश्रेष्ठ महिला पत्रकारों को प्रदेश के प्रतिष्ठत अतिथियों के सानिध्य में सम्मानित किया जा चुका है। इस सम्मान के वर्ष-2024 के 12 वें वर्ष में सर्वथा पहली बार छत्तीसगढ़ सहित 05 राज्यों असम, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश एवं ओडिशा की 08 चुनिंदा महिला पत्रकारों का समावेश करते हुए ‘आशा इक़बाल स्मृति महिला पत्रकार सम्मान’ से दुर्ग के लोकप्रिय सांसद विजय बघेल एवं भिलाई के चर्चित विधायक रिकेश सेन की सादर उपस्थिति में सम्मानित किया जा चुका है।

“आशा इक़बाल स्मृति महिला पत्रकार सम्मान से वर्ष-2013 अब तक क्रमशः भिलाई की पूजा पटेल, कोमल धनेसर, संगीता मिश्रा, शाहीन ख़ान, वीणा दुबे, रायपुर से श्रिया भारती पांडेय, अंकिता शर्मा, सुप्रिया शर्मा, रजनी ठाकुर, वर्षा यादव, भिलाई से निधि प्रसाद, दाक्षी साहू, भावना पांडेय, बीजापुर (बस्तर) से पुष्पा रोकड़े, रायपुर से शगुफ्ता शिरीन, रेणुका नंदी तिवारी, शुभ्रा नंदी, भिलाई से प्रीति सरू, पूर्णिमा शुक्ला, अनुभूति भाकरे ठाकरे, मनेन्द्रगढ़ से कमरून निशा, बिलासपुर से प्रीति (लक्ष्मी) सोनी, रायगढ़ से निशा मसीह, महासमुंद से उत्तराविदानी, नारायणपुर (बस्तर) से अनामिका बिश्वास, असम (गौहाटी) से सेमिम सुल्ताना अहमद, महाराष्ट्र (नागपुर) से वंदना राव यादव, मध्यप्रदेश (सिवनी) से किरण दिनेश जैन, रायगढ़ से सिमरन पनगरे, ओडिशा (कोरापुट) से मंजुला पटनायक, ओडिशा (गंजाम) से बिजयालक्ष्मी, रायपुर से ममता लांजेवार, एवं डॉ रत्ना पांडेय को सम्मानित किया जा चुका है। आशा इक़बाल स्मृति महिला पत्रकार सम्मान से वर्ष-2025 के लिए महिला पत्रकारों के चयन एवं महिला पत्रकारों से सहमति प्राप्त करने की प्रक्रिया जारी है। आशा इक़बाल स्मृति महिला पत्रकार सम्मान के चयन के लिए ‘जज पैनल’ में क्रमशः दैनिक भारत भास्कर के प्रधान संपादक संदीप तिवारी’राज’ (रायपुर), बीडी निजामी (भिलाई), टी सूर्याराव (भिलाई (अविनाश ठाकुर (कवर्धा) शाहीन ख़ान (भिलाई), राधेश्यामकोरी बिलासपुर), उत्तराविदानी (बेलतरा- (महासमुंद), इंजी. अरुण वारोरकर नागपुर), विष्णु पांडे (नागपुर) पूर्णिमा शुक्ला (भिलाई), जितेंद्रिय महापात्र (रायपुर), रविन्द्र कुमार (भिलाई), शशांकदुबे (जैजैपुर- जांजगीर), प्रीतिसोनी (बिलासपुर), अनिल आहूजा (रायगढ़), निशा मसीह (रायगढ़) मिन्हाज कुरैशी (सिवनी) एवं आसिफ इक़बाल (रायपुर) का समावेश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *