Report by manisha yadav
यरूशलम. इज़रायल ने यमन से प्रक्षेपित मिसाइल को रोकने का दावा किया है।
इज़रायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने कहा कि यमन से प्रक्षेपित मिसाइल को इज़रायली क्षेत्र के बाहर रोक दिया गया था।
सूत्रों ने बताया कि इससे पहले रामला सहित मध्य इज़रायल में हवाई हमले के सायरन बज चुके थे।
आईडीएफ ने बताया कि यमन से मिसाइल प्रक्षेपित की गई थी।
इज़रायली सेना ने टेलीग्राम पर कहा, ‘मध्य इज़रायल में कुछ समय पहले बजने वाले सायरन के बाद यमन से प्रक्षेपित एक मिसाइल को इजरायली वायुसेना ने इज़राइली क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले ही रोक लिया।’