Report by manisha yadav
मुंबई। छत्तीसगढ़ और आसपास के अंचलों में गरीबों के डॉक्टर के नाम से प्रसिद्ध डॉ अजय सहाय को मुंबई में आयोजित भारत रत्न डॉ आंबेडकर सम्मान समारोह में महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री सी पी राधाकृष्णन ने उल्लेखनीय समाज सेवाओं के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया। डॉ सहाय विगत चार दशकों से सुदूर ग्रामीण इलाकों, पिछड़े आदिवासी बहुल क्षेत्रों और नक्सल प्रभावित अंचलों में व्यक्तिगत रूप से और स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से न केवल निःशुल्क चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करते आ रहे हैं बल्कि जागरूकता अभियानों, प्रिंट वा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं विभिन्न इंफोटेनमेंट कार्यक्रमों के जरिए समाज को स्वस्थ, स्वच्छ और समृद्ध बनाने का यथा संभव प्रयास कर रहे हैं। अपने शिविरों के दौरान डॉ सहाय जरूरतमंदों को आवश्यक दवाओं के साथ साथ स्टेशनरी आइटम्स, सेनेटरी नेपकिंस, चरण पादुकाएं, छतरियां , टिफिन बॉक्स आदि भी उपहार स्वरूप देते हैं। बुधांजलि फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस समारोह में केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। विदित हो कि अतिविशिष्ट समाज सेवाओं के लिए गत वर्ष भारत के पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद भी डॉ सहाय को भारत रत्न डॉ आंबेडकर पुरस्कार से सम्मानित कर चुके हैं।