Report by manisha yadav
रायपुर। हैदराबाद में आयोजित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की नेशनल कांफ्रेंस में रायपुर के वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञ एवं समाज सेवी प्रो डॉ अजय सहाय डॉ ज्वाला प्रसाद गांगुली स्मृति राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किए गए। यह पुरस्कार वंचित समाज की दीर्घकालीन निस्वार्थ सेवाओं के लिए दिया जाता है। विदित हो कि छत्तीसगढ़ एवं आसपास के राज्यों में गरीबों के डॉक्टर के नाम से प्रसिद्ध डॉ अजय सहाय विगत कई दशकों से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों, ट्राइबल एवं नक्सल प्रभावित अंचलों एवं समाज के कमजोर वर्गों को निःशुल्क इलाज की सुविधा मुहैया करवा रहे हैं। जरूरतमंदों छात्र छात्राओं को वो स्टेशनरी एवं स्पोर्ट आइटम्स, चरण पादुकाएं, छतरियां, टिफिन बॉक्स,रेनकोट , सेनेटरी नैपकिंस आदि भी उपहार स्वरूप प्रदान करते हैं । समाज को सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति जागरूक करने के लिए गोष्ठियों एवं विभिन्न प्रकार के इन्फोटेनमेंट प्रोग्रामों का भी आयोजन करते हैं और समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी करते हैं।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की इस राष्ट्रीय कांफ्रेंस में उदघाटन अवसर पर तेलांगना के राज्यपाल श्री जीशनू देव वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। चिकित्सकों की सबसे बड़ी राष्ट्रीय संस्था द्वारा आयोजित इस कांफ्रेंस में देश भर से सैकड़ों चिकित्सकों ने हिस्सा लिया।