Report by manisha yadav
छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी से पब्लिक रिलेशन सोसायटी ऑफ इंडिया के रायपुर चैप्टर के अध्यक्ष डॉ. शाहिद अली एवं सर्प विशेषज्ञ/पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ. अजय शर्मा ने सौजन्य भेंट कर छत्तीसगढ़ में आयोजित हो रहे “ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशन कॉन्फ्रेंस 2024” के लिए उन्हें आमंत्रित किया।
इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री को कार्यक्रम की विवरणिका भेंट की गई और पीआरएसआई का उपवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही डॉ. शाहिद अली द्वारा माननीय मुख्यमंत्री को आगामी कार्यक्रम एवं सोसायटी द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई।
माननीय मुख्यमंत्री ने समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए छत्तीसगढ़ में प्रथम बार आयोजित होने जा रहे इस कार्यक्रम के लिए पीआरएसआई रायपुर चैप्टर को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर Retd. ED(Civil CSPTCL, Raipur) श्री जे.एस. भाटिया, SE (Civil CSPGCL, Raipur) श्री ए.के. शर्मा एवं श्री अभिषेक मिश्रा उपस्थित रहे।