Report by manisha yadav
नई दिल्ली. Rain Alert: एक बार फिर से कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है, जिसकी वजह से दक्षिण भारत के राज्यों में बहुत भारी बारिश होने जा रही है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को बताया कि कम दबाव के क्षेत्र की वजह से साउथ तमिलनाडु, केरल में 13 दिसंबर को बहुत भारी बारिश होगी। इसके अलावा, आंध्र प्रदेश, अंडमान और निकोबार, पुडुचेरी, रायलसीमा आदि जगह पर भी बारिश बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, उत्तर भारत और मध्य भारत के राज्यों में अगले दो से तीन दिनों शीतलहर चलेगी और उसके बाद इसमें कमी आएगी।
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में तमिलनाडु में बहुत भारी बारिश हुई। इसके अलावा, केरल, रायलसीमा, तटीय आंध्र प्रदेश में भी बरसात हुई। पंजाब, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में शीतलहर की स्थिति देखी गई। इसके अलावा, ओडिशा, त्रिपुरा, मेघालय आदि में सुबह और रात के समय घना कोहरा छाया रहा।
मौसम विभाग ने बताया है कि मन्नार की खाड़ी और उसके आस-पास के इलाकों में बना कम दबाव वाला क्षेत्र अब लक्षद्वीप और उससे सटे मालदीव क्षेत्र में कम दबाव वाले क्षेत्र के रूप में देखा जा रहा है। अगले 24 घंटों के दौरान इसके पश्चिम की ओर बढ़ने और कम दबाव वाले क्षेत्र में तब्दील होने की संभावना है। इसकी वजह से तमिलनाडु में 13 दिसंबर को बहुत भारी बारिश होगी। वहीं, 17 दिसंबर और 16 और 18 दिसंबर को भी बरसात का अलर्ट जारी किया गया है।
केरल में 13 दिसंबर को बहुत से बहुत भारी बारिश होगी। वहीं, 17 और 18 दिसंबर को भी बारिश बरसात का अलर्ट है। तटीय आंध्र प्रदेश और रायलीमा में 16 और 17 दिसंबर को भारी बारिश की संभावना जताई गई है। लक्षद्वीप में भी 13 दिसंबर को भारी बरसात का अलर्ट है। इसके अलावा, अंडमान और निकोबार, तमिलनाडु, पुडुचेरी में 13, 14, 16 और 17 दिसंबर को बारिश, आंधी तूफान व बिजली कड़कने की चेतावनी जारी की गई है।