Today

कोरबा में एक साथ 6 शवों का अंतिम संस्कार: महाकुंभ जाते वक्त बस दुर्घटना में हुई थी मौत, पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल

Report by manisha yadav

कोरबा. कलमीडुग्गु में एक साथ 6 शवों का अंतिम संस्कार किया गया। मुक्तिधाम में परिजनों के साथ बड़ी संख्या में गांव के लोग मौजूद रहे। सुबह कोरबा में जब एक साथ 9 शव पहुंचे तो अपनों को इस हालत में देख परिजन बिलख पड़े। इस दौरान वहां मौजूद बच्चों के भी आं

महाकुंभ जाते वक्त सड़के हादसे में कोरबा के 10 लोगों की मौत हो गई थी। 2 दिन बाद शवों को कोरबा लाया गया। कलमीडुग्गु गांव में एक साथ 6 शवों का अंतिम संस्कार किया गया। एक शव का अंतिम संस्कार पहले ही प्रगतिनगर के नदियाखार में कर दिया गया। वहीं लोरमी में आज सुबह 2 और जांजगीर चांपा में 1 शव का रविवार को अंतिम संस्कार किया गया।

इससे पहले शव पहुंचने की सूचना पर कलमीडुग्गू पहुंचे छत्तीसगढ़ के श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन सहित भाजपा और कांग्रेस के कई नेताओं ने मृतकों के परिवारों से मुलाकात की। मंत्री देवांगन ने शोक व्यक्त करते हुए घोषणा की कि प्रत्येक मृतक के परिवार को एक-एक लाख की सहायता राशि देने की बात कही।

बता दें कि UP के प्रयागराज में शुक्रवार रात बस और बोलेरो की भीषण टक्कर में कोरबा जिले के 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 लोग घायल हैं। मरने वालों में पिता-पुत्र और जीजा-साले शामिल हैं। ये सभी महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे थे।

शव देखकर बिलख पड़े परिजन

अपनों को खोने के गम में कलमीडुग्गु में परिजनों के साथ बच्ची भी बिलखती रही।

अपनों को खोने के गम में कलमीडुग्गु में परिजनों के साथ बच्ची भी बिलखती रही।

अपने रिश्तेदार का शव देखकर बच्चे की भी आंखें भर आईं।

अपने रिश्तेदार का शव देखकर बच्चे की भी आंखें भर आईं।

कोरबा में शव पहुंचने पर बिलख पड़े परिजन। कलमीडुग्गु में मातम पसरा है।

कोरबा में शव पहुंचने पर बिलख पड़े परिजन। कलमीडुग्गु में मातम पसरा है।

कलमीडुग्गु में एक साथ 6 लोगों की अर्थी उठी।

कलमीडुग्गु में एक साथ 6 लोगों की अर्थी उठी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *