Report by manisha yadav
छत्तीसगढ़ । बलरामपुरजिले के सामरी थाना क्षेत्र के घुरलोटा जंगल टोंगरी में युवक की खौफनाक हत्या, आरोपियों ने हत्या के बाद युवक के हाथ और गुप्तांग काटकर शव को दफना दिया, पुलिस कार्रवाई में जुटी वहीं मजिस्ट्रेट से अनुमति मिलने के बाद तहसीलदार और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम की मौजूदगी में मृतक के शव को कब्र से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दरअसल, पुलिस को सामरी थाना क्षेत्र के डुमरखोली गांव के ग्रामीणों ने 22 जुलाई को सूचना दी थी कि 35 वर्षीय विनोद बिरजिया की हत्या कर उसके एक हाथ की कलाई और गुप्तांग को काटकर गांव का ही मगधू बिरजिया झोले में लेकर घूम रहा है, पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी मौके से फरार हो गया, ग्रामीणों की सूचना पर तस्दीक कर मामले में वैधानिक प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद गुरुवार को घुरटोला जंगल टोंगरी पहुंची इस दौरान पुलिस ने तहसीलदार और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की मौजूदगी में दफनाए गए शव को बाहर निकलवाया और शव को पीएम के लिए भेज दिया है।