Report by manisha yadav
कवर्धा । कबीरधाम जिले के ग्राम रानी सागर के पास एक सड़क हादसे में दो बाइक आपस में टकरा गईं, जिसमें एक बच्चे और दो महिलाओं समेत कई लोग घायल हो गए।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा अपने काफिले के साथ उसी रास्ते से गुजर रहे थे। जब उन्होंने सड़क पर घायलों को देखा, तो तुरंत अपना काफिला रुकवाया।
उपमुख्यमंत्री ने घायलों की स्थिति का जायजा लेते हुए तुरंत अपने काफिले की गाड़ी में उन्हें बैठाकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाने के निर्देश दिए। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपमुख्यमंत्री ने उनके बेहतर इलाज के निर्देश दिए।
इस मानवीय पहल की स्थानीय लोगों ने सराहना की है।