Report by manisha yadav
रायपुर। छत्तीसगढ़ के डीआईजी रैंक के अफसर और 2008 बैच के आईपीएस अधिकारी, दावुलुरी श्रवण (डी श्रवण) की नियुक्ति नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) में की गई है। राज्य सरकार ने पांच साल की प्रतिनियुक्ति के लिए उन्हें अनुमति दे दी है। वर्तमान में डी श्रवण छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल हेडक्वार्टर, सेंटर रेंज, रायपुर में पदस्थ हैं।
डी श्रवण छत्तीसगढ़ कैडर के 2008 बैच के अधिकारी हैं और उनका करियर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में उल्लेखनीय रहा है। वे सुकमा जैसे धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में दो साल तक पुलिस अधीक्षक (SP) के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने कोंडागांव, कोरबा, मुंगेली, राजनांदगांव और जगदलपुर जिलों में भी एसपी के पद पर कार्य किया है।
उनकी नियुक्ति से NIA को महत्वपूर्ण अनुभव और विशेषज्ञता मिलने की उम्मीद है, खासकर नक्सलवाद और सुरक्षा से संबंधित मामलों में।