Today

छत्तीसगढ़ में कुएं से निकलने लगा पेट्रोल, बाल्टी भर-भर घर ले गई पब्लिक- ये थी वजह

सोचिए आप सुबह उठें और आपके घर के आंगन में बने कुएं में पानी की जगह पेट्रोल आने लगे। रुकिए जरा, आप किसी अरब कंट्री में भी नही हैं। सोचिए ऐसा इंडिया में ही हो जाए। है ना मजेदार बात। जी हां ऐसा ही छत्तीसगढ़ के एक घर में हुआ। घर में बने कुएं से अचानक तेल निकलने लगा। देखते ही देखते चारो तरफ बात लीक हो गई और लोगों का घर के बाहर जमावड़ा लग गया। सब लोग बाल्टी भर-भर कर अपने-अपने घरों में पेट्रोल ले जाने लगे। मगर अब तक हर कोई इस बात से हैरान था कि ये चमत्कार हुआ कैसे। आइए हम आपको इसके पीछे की वजह बताते हैं।

कुएं से निकलता पेट्रोल और पंप से चोरी की शिकायत

घटना छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के गीदम की है। पहले तो लोग मजे-मजे में कुएं से तेल निकालकर ले जाने लगे। मगर जब बात हद से ज्यादा बढ़ गई तो इसकी छानबीन हुई और फिर पुलिस ने मामले को तुरंत संज्ञान में लिया और उस इलाके को सील कर दिया। इसके इतर कुछ दिनों पहले गीदम के पुराने बस स्टैंड पर बने बाफना पेट्रोल पंप के मालिक ने अपने यहां से पेट्रोल चोरी होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने छानबीन करी, लेकिन मामले की तह तक नहीं पहुंच पाए थे और पंप मालिक को लगातार नुकसान होता रहा।

पुलिस मामला सुलझाने में रही असफल

पुलिस ने कई प्रयास किए। सीसीटीवी फुटेज खंगाली। मुखबिर लगाए, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। फिर एक रोज खबर आई कि एक घर के कुएं से पेट्रोल निकल रहा है। यह सुनकर सब दंग रह गए। यह घर वार्ड नंबर-12 के निवासी भोलू जैन का था, जो कि पेट्रोल पंप के ठीक पीछे बना था। अब पुलिस को बात धीरे-धीरे समझ आने लगी। आनन-फानन में सबसे पहले भीड़ को हटाया गया और इलाके को सील करके पंप को बंद करवाया गया।

इसलिए कुएं से निकल रहा था पेट्रोल

फिर ठीक से जांच हुई तो मामला खुलकर सामने आ गया। पेट्रोल पंप के मालिक को हो रहा नुकसान और भोलू जैन के घर में निकल रहे पेट्रोल के तार जुड़ते दिख रहे थे। बाद में पता चला कि करीब 100 मीटर दूर स्थित पेट्रोल पंप का टैंक लीक हो गया है। इस कारण पेट्रोल जमीन के अंदर से रिस-रिस कर कुएं में जमा हो रहा है। पुलिस ने फायर बिग्रेड को तैनात कराया और चारो तरफ पुलिस को तैनात किया ताकी किसी भी तरह की अनहोनी को होने से रोका जाए। अब पेट्रोल टंकी को ठीक करने का काम जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *