Today

छ.ग. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री पंकज शर्मा के नेतृत्व में जोन कार्यालय के सामने अमलीडीह पानी टंकी के समीप एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन, रैली तथा पुतला दहन किया गया

Report by manisha yadav

रायपुर। रायपुर ग्रामीण विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष तीरथ साहू ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि शासन द्वारा डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद वार्ड क्रमांक 52 के अमलीडीह में 9 एकड़ शासकीय भूमि को रामा बिल्डर को आबंटित कर दी गई है जो कि पूर्ववर्ती कांग्रेस शासन द्वारा महाविद्यालय के लिये सुरक्षित रखी गई थी। शासन द्वारा आबंटित उक्त महाविद्यालय की भूमि देने से समस्त रायपुर ग्रामीण की जनता एवं विद्यार्थियों में भारी आक्रोश है। उक्त आबंटन के विरोध में आज युवा कांग्रेस, रायपुर ग्रामीण विधानसभा एवं एन.एस.यू.आई. द्वारा छ.ग. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री पंकज शर्मा के नेतृत्व में जोन क्रमांक 10 कार्यालय के सामने अमलीडीह पानी टंकी के समीप एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन एवं रैली तथा पुतला दहन का कार्यक्रम रखा गया था।

इस आयोजन में छ.ग. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री श्री पंकज शर्मा ने उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुये कहा कि शासन द्वारा एक बिल्डर को कालेज के लिये सुरक्षित रखी गई भूमि आबंटित करने से कालेज में अध्ययनरत बच्चों का भविष्य खतरे में पड गया है, उन्होने शासन से सवाल करते हुये पूछा कि वर्तमान में महाविद्यालय शासकीय शाला में संचालित किया जा रहा है, अब भूमि आबंटन के पश्चात महाविद्यालयीन विद्यार्थी कहां अध्ययन करेंगे क्योंकि शासकीय शाला में भी लगातार विद्यार्थियों की संख्या बढ रही है, शाला के सामने भी अतिरिक्त कक्षाएं बढानें का भार है। इस पूरे प्रकरण में बडे स्तर पर भ्रष्टाचार होने का अंदेशा है, भूमि आवंटन का प्रस्ताव आचार संहिता में राज्य सरकार को भेजा गया तो सरकार को उस प्रस्ताव को निरस्त कराना था बजाय निरस्त करने के २८ जून २०२४ को राज्य सरकार ने एक बिल्डर को उक्त भूमि आबंटित कर दी,उक्त भूमि को आबंटित करने का अधिकार सरकार को था तो दोष पूरा प्रदेश में बैठी भाजपा सरकार का है इस पूरे मामले में मुखमंत्री साय,राजस्व मंत्री टाँक राम साहू एवं ग्रामीण विधायक मोती लाल साहू ने रायपुर ग्रामीण की जनता के साथ छल किया है,शासन द्वारा की गई एैसी कार्यवाही से आमजनता के साथ भाजपा के शासनकाल में हमेशा अन्याय ही होता रहा है लेकिन कांग्रेस ने हमेशा अन्याय के खिलाफ लडाई लडी है और हमेशा लडती रहेगी। यदि समय रहते इस आबंटन को रद्द नहीं किया गया और इस पूरे प्रकरण में संगलिप्त राजस्व मंत्री एवं दोषी अधिकारियों पर उचित कार्यवाही नहीं होने पर हम सभी कांग्रेसजन क्रमबद्व आंदोलन करने के लिये बाध्य होंगे।


कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बीरगांव नगर पालिक निगम के महापौर नंदलाल देवांगन, वार्ड पार्षद सहदेव व्यवहार, माधव साहू, पार्षद आकाशदीप शर्मा, पार्षद राजा बंजारे, पार्षद रितेश सिंह, जीत सिंह, चंपालाल देवांगन, आस मोहम्मद, बैसाखू सागर, रामेश्वर साहू, जानू भार्गव, रौशन यादव, तीरथ यादव, सुरेश धीवर, कन्हैया यादव, गौरीशंकर सोनी, हिरेन्द्र देवांगन, जसमती सेठी, अनिल रूपचंदानी, विशाल कुकरेजा, राजू साहू, सूर्या निर्मलकर, पुरूषोत्तम साहू, गजेन्द्र साहू, मोहन वर्मा, नम्मू निषाद, जागेश्वर ध्रुव, लोकेश साहू, सुनील लहरे, वरूण चटर्जी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *