Today

जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत नाजुक, पंजाब के सांसदों का घेराव करेंगे किसान

संयुक्त किसान मोर्चा (इंडिया) के किसान नेता दर्शन सिंह ने ऐलान किया है कि 20 जनवरी को पंजाब के सभी सांसदों के घरों का घेराव कर चेतावनी पत्र दिए जाएंगे। किसान नेता अनुसार सांसदों के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक संदेश भेजने का प्रयास किया जाएगा, ताकि वह किसानों से बातचीत जल्द से जल्द शुरू हो सके। इसके अलावा एस.के.एम. ने शनिवार को प्रधानमंत्री के नाम एक चिट्ठी भेज कर अपील की है कि 54 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की जान बचाने के लिए केंद्र सकारात्मक रवैया अपनाए।

उधर, पातड़ां के गुरुद्वारा श्री तेग बहादुर साहिब में एस.के.एम. (गैर-राजनीतिक), किसान मजदूर मोर्चा और एस.के.एम. के किसान नेताओं की अहम बैठक हुई। ये बैठक हर बार की तरह बेनतीजा रही। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने मीटिंग समाप्त होने के बाद कहा कि वह मीटिंग के बारे में इस तरह की कोई जानकारी मीडिया से साझा नहीं करेंगे, जिससे एकता वार्ता पर कोई असर पड़े। उन्होंने कहा कि एस.के.एम. के साथ कई मुद्दों पर बात हुई, लेकिन एस.के.एम. ने एक बार फिर 24 जनवरी की बैठक के बाद एकता संबंधी ऐलान करने की बात कही है।

वहीं, खनौरी में जगजीत सिंह डल्लेवाल के अलावा 111 किसान शुक्रवार तक आमरण अनशन पर थे, लेकिन हरियाणा के 10 किसान भी इस आमरण अनशन में शामिल हो गए, जिससे सामूहिक आमरण अनशन करने वाले किसानों की संख्या 122 हो चुकी है। किसान नेता सुखजीत सिंह हरदोझंडे ने ऐलान किया कि आमरण अनशन पर बैठे जिस किसी किसान की मौत हुई तो उसके शव को किसानों की मांगें पूरा होने तक खनौरी में ही रखा जाएगा।

इस बीच केंद्रीय कृषि मंत्रालय के जॉइंट सचिव प्रिया रंजन सहित पंजाब पुलिस के सीनियर अधिकारी शनिवार शाम को खनौरी बार्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात करने के लिए पहुंचे। उन्होंने जगजीत सिंह डल्लेवाल का हालचाल जाना। कुछ समय के बाद डल्लेवाल ने सेहत नाजुक होने के कारण अधिकारियों से बातचीत से किनारा करते हुए किसान नेताओं को अधिकारियों से बातचीत करने का आग्राह कर दिया। प्रिया रंजन के साथ किसान नेता काका सिंह कोटड़ा, अभिमन्यु कोहाड़ ने भी मुलाकात की।

अब पानी भी नहीं पचा पा रहे डल्लेवाल, हालत बेहद गंभीर

54 दिनों से लगातार आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत बीते 24 घंटों से लगातार नाजुक बनी हुई है। शनिवार दोपहर पातड़ां में आयोजित बैठक के तुरंत बाद एस.के.एम. (राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के किसान नेता खनौरी के लिए रवाना हो गए। किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ का कहना है कि डल्लेवाल बीते 24 घंटों से शरीर में पानी भी पचा नहीं पा रहे हैं। गिलास से पानी पीने में असमर्थ हो चुके डल्लेवाल को चम्मच से जितनी बार भी पानी पिलाने का प्रयास किया गया, उनके शरीर ने पानी को नहीं पचाया और उल्टी हो गई। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार इस समय किसानों से भद्दा मजाक कर रही है। राज्य सरकार के एडवोकेट जनरल ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि डल्लेवाल की सेहत में पहले से सुधार आ रहा है। इस प्रकार की बेबुनियाद जानकारी सुप्रीम कोर्ट में देकर एडवोकेट जनरल ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल और न्यायप्रणाली का मजाक उड़ाया है, जिसे किसान सहन नहीं करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *