Today

जम्मू, कश्मीर के लिए 13 केंद्रीय विद्यालयों की मंजूरी, डॉ जितेंद्र ने मोदी को दिया धन्यवाद

श्रीनगर, केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जम्मू-कश्मीर पर विशेष ध्यान देने के लिए धन्यवाद दिया, क्योंकि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्र शासित प्रदेश के लिए 13 केंद्रीय विद्यालयों को मंजूरी दी है। डॉ सिंह ने शुक्रवार को ‘एक्स’ पर लिखा, “जम्मू-कश्मीर पर विशेष ध्यान देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद !” उन्होंने कहा, “केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केन्द्र शासित प्रदेश में विभिन्न स्थानों के लिए 13 नए केंद्रीय विद्यालयों को मंजूरी दी। इनमें से 50 प्रतिशत से अधिक उधमपुर लोक सभा क्षेत्र में आते हैं।”
प्रदेश में केंद्रीय विद्यालयों को गूल और रामबन (जिला रामबन), बानी, रामकोट (जिला कठुआ), रियासी, ककरयाल-कटरा (जिला रियासी), रत्नीपोरा, गलांदर-चंद्रहारा (जिला पुलवामा), मुगल मैदान (जिला किश्तवाड़), गुलपुर (जिला पुंछ), ड्रगमुल्ला (जिला कुपवाड़ा), विजयपुर (जिला सांबा) और पंचेरी (जिला उधमपुर) के लिए मंजूरी दी गई है।
श्रद्धा
वार्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *