Report by manisha yadav
जम्मू. जम्मू कश्मीर में पवित्र श्री अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए 4383 तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था गुरुवार को यहां भगवती नगर यात्री निवास आधार शिविर से पहलगाम और बालटाल के लिए रवाना हुआ।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बालटाल के लिए 1701 तीर्थयात्री और पहलगाम के लिए 2682 तीर्थयात्री आधार शिविर से रवाना हुए।
पिछले साल 4.5 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने पवित्र गुफा मंदिर के दर्शन किए थे।
गत 29 जून से शुरु हुई 52 दिवसीय अमरनाथ यात्रा 19 अगस्त को समाप्त होगी।