जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड यानी जेपी पावर के शेयर कल सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहेंगे। दरअसल, पावर कंपनी को सितंबर तिमाही में टैक्स के बाद कंसोलिडेटेड प्रॉफिट तीन गुना बढ़ गया। कंपनी के शनिवार को शेयर बाजार को इसकी जानकारी दी है। इसमें जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड ने कहा है कि कम खर्चों के कारण 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए कंपनी अपने टैक्स के बाद कंसोलिडेटेड प्रॉफिट में तीन गुना बढ़ोतरी के साथ 182.66 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की।
कंपनी ने क्या कहा?
कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि उसने 2023-24 की जुलाई-सितंबर अवधि में 68.66 करोड़ रुपये का पीएटी पोस्ट किया था। दूसरी तिमाही में कुल आय एक साल पहले के 1,359.23 करोड़ रुपये से घटकर 1,305.19 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी ने अपना खर्च एक साल पहले की समान तिमाही के 1,172.02 करोड़ रुपये से घटाकर 1,070.76 करोड़ रुपये कर दिया।
शेयरों के हाल
कंपनी के शेयर वर्तमान में 18 रुपये के भाव पर हैं। इसमें बीते शुक्रवार को 2% से अधिक की गिरावट दर्ज की गई थी। बीते पांच दिनों में इसमें 10% और महीनेभर में 3% की तेजी आई है। छह महीने में इसमें 6% गिरावट और इस साल YTD में 22% की तेजी दर्ज की गई है। सालभर में इसमें 95% की तेजी और पांच साल में 1600% से अधिक चढ़ गए हैं। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 23.99 रुपये और 8.37 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 12,274.54 करोड़ रुपये है। हालांकि, लंबी अवधि में इस शेयर ने तगड़ा नुकसान भी कराया है। 4 जनवरी 2008 में इस शेयर की कीमत 137 रुपये थी।