Report by manisha yadav
दुर्ग । राज्यपाल रमेन डेका औऱ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी में बुधवार को दुर्ग के हेमचंद यादव विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह सम्पन्न हुआ।
बी.आई.टी. के सभागार में आयोजित इस दीक्षात समारोह में 68 विद्यार्थियों को शोध उपाधि और 48 विद्यार्थियों को विभिन्न कक्षाओ में प्रावीण्य सूची में प्रथम आने पर स्वर्ण मंडित पदक प्रदान किया गया। इस अवसर पर सम्भाग आयुक्त एस. एन. राठौर, आईजी आर. जी. गर्ग, कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी, एसपी जितेंद्र शुक्ला, कुलपति श्रीमती अरुणा पलटा, कुलसचिव भूपेंद्र कुलदीप सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, शिक्षाविद व नागरिक उपस्थित थे।