Report by manisha yadav
इस साल 12 नवंबर 2024 को देवउठनी एकादशी मनाई जा रही है। इसके साथ ही एक बार फिर से शादियों को सीजन शुरू हो रहा है। साल 2024 के आखिरे दो महीने नवंबर और दिसंबर में शादियों के कई शुभ मुहूर्त बन रहे हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, श्रीहरि विष्णुजी आषाढ़ माह शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि से चार माह के लिए योग निद्रा में चले जाते हैं। इस दौरान शादी-विवाह समेत मांगलिक कार्यों की मनाही होती है। वहीं, कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को विष्णुजी योग निद्रा से उठते हैं और इस ही दिन से फिर से शादियों का दौर शुरू हो जाता है। देवउठनी एकादशी के दिन विष्णुजी की भगवान विष्णु के शालिग्राम स्वरूप से विवाह करवाया जाता है। साथ ही यह दिन विष्णुजी,मां लक्ष्मी और तुलसी माता की पूजा के लिए विशेष माना जाता है। नवंबर माह में विवाह के कई शुभ मुहूर्त बन रहे हैं। आइए ज्योतिर्विद से जानते हैं नवंबर में विवाह के शुभ मुहूर्त कौन-कौन से हैं?
नवंबर में विवाह के शुभ मुहूर्त : हिंदू धर्म में शादी-विवाह, सगाई ,गृह-प्रवेश, मुंडन संस्कार समेत सभी मांगलिक कार्य शुभ मुहूर्त देखकर ही किए जाते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, विवाह के लिए चंद्रमा, सूर्य और गुरु ग्रह की शुभ स्थिति देखकर ही विवाह की तिथि निर्धारित की जाती है। मान्यता है कि शुभ मुहूर्त में विवाह करने से वैवाहिक जीवन सुखमय रहता है। ज्योतिषाचार्य विभोर इंदूसुत के अनुसार, नवंबर माह में 17,18, 23 और 25 तारीख को विवाह के शुभ मुहूर्त बन रहे हैं। इसके अलावा साल के आखिरी महीने दिसंबर में 2,3,4,6,7,10 , 11 और 14 तारीख को भी विवाह के शुभ मुहूर्त हैं।