Report by manisha yadav
रायपुर, राज्य शासन ने दो सिंचाई परियोजना के कार्यों के लिए 4 करोड़ 46 लाख 23 हजार रूपए स्वीकृत किए हैं। स्वीकृत सिंचाई योजना में मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के विकासखंड सोनहत अंतर्गत कुशमाहा जलाशय के बांध एवं नहर का जीर्णोद्धार कार्य कराने के लिए एक करोड़ 66 लाख 48 हजार रूपए स्वीकृत किए गए हैं। इसी प्रकार सरगुजा जिले के विकासखंड अंबिकापुर के अंतर्गत बांकीपुर जलाशय योजना की नहर जीर्णोद्धार एवं नवीनीकरण कार्य के लिए 2 करोड़ 79 लाख 85 हजार रूपए स्वीकृत किए गए हैं।