Today

नाइट पेट्रोलिंग का लिया जायजा, लापरवाही करने वालों पर की कार्रवाई

Report by manisha yadav

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में SSP रायपुर संतोष सिंह ने नाइट पेट्रोलिंग का औचक निरीक्षण किया। नाइट पेट्रोलिंग को चेक करने के साथ ही थाने के लॉकअप का जायजा लिया। चेकिंग के दौरान लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की गई l पुलिस की यह चेकिंग शहर में देर रात तक जारी रही। वहीं SSP ने थाने के नाईट ऑफिसर को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए l

पुलिस की चेकिंग के दौरान कई लोग फंसे।

दरअसल, SSP ने थाना ख़मतराई, उरला और नाईट चेकिंग पॉइंटो का निरीक्षण किया। साथ ही शहर के मरीन ड्राइव, जय स्तम्भ चौक, एनआईटी के सामने और अन्य चेक पॉइंट का जायजा लिया। चेकिंग के दौरान ड्रंकन ड्राइविंग पर गाड़ियों की जब्ती और दर्जनों संदिग्ध लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई। वहीं इस दौरान कुछ लोगों के पास से चाकू भी बरामद किए गए। जिन पर आर्म्स एक्ट किया गया। पुलिस की यह चेकिंग देर रात तक चलती रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *