Report by manisha yadav
रायपुर। छत्तीसगढ़ के निवृतमान राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को सोमवार को विदाई दी गई। समारोह में मनोहर गौशाला के ट्रस्टी और जीव जंतु कल्याण बोर्ड भारत सरकार के मानद प्रतिनिधि अखिल जैन (पदम डाकलिया) भी पहुंचे। उन्होंने राज्यपाल के साथ ही उनकी पत्नी श्रीमती सुप्रभा हरिचंदन से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया।
इस दौरान निवृतमान राज्यपाल ने मनोहर गौशाला की सराहना की और वहां होने वाले रिसर्च पर प्रशन्नता जाहिर की। इसके अलावा निवृतमान राज्यपाल ने गौसेवा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए पदम डाकलिया काे कामधेनु माता और तुलसी माता का प्रतीक चिन्ह भेंट किया। बता दें कि छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल रमेन डेका 31 जुलाई को शपथ लेंगे। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पद और गोपननीयता की शपथ दिलाएंगे।