Report by manisha yadav
रायपुर/यूपी। छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से श्रद्धालु प्रयागराज पहुँचे हैं। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं के विश्राम के लिए प्रयागराज में समुचित व्यवस्था की गई है। “जय हो जय हो छत्तीसगढ़ मैया…” प्रयागराज महाकुंभ में गूंजा छत्तीसगढ़ का यह राज्य गीत।
बता दें कि महाकुंभ 2025 का शुभारंभ हो चुका है। पौष पूर्णिमा के मौके पर करोड़ों श्रद्धालुओं ने संगम तट पर डुबकी लगाई। इन श्रद्धालुओं में बड़ी संख्या विदेशियों की भी है। जबर्दस्त ठंड के बीच भी विदेशी श्रद्धालु त्रिवेणी पर डुबकी लगाते नजर आए। इन श्रद्धालुओं ने कहाकि भले ही पानी बहुत ज्यादा ठंडा है, लेकिन हमारा दिल आस्था की गर्माहट से भरा हुआ है। गौरतलब है कि हर 12 साल पर प्रयागराज में संगम तट पर महाकुंभ का आयोजन होता है। इस साल यहां पर करीब 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है।