Today

बांग्लादेश पर PM मोदी को फ्रीहैंड और अब फंड भी खत्म; डोनाल्ड ट्रंप का मोहम्मद यूनुस पर चाबुक

बांग्लादेश पर PM मोदी को फ्रीहैंड और अब फंड भी खत्म; डोनाल्ड ट्रंप का मोहम्मद यूनुस पर चाबुक

पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिका गए तो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से उनकी विस्तार से बात हुई थी। दोनों नेताओं ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी। इस दौरान जब बांग्लादेश को लेकर डोनाल्ड ट्रंप से सवाल हुआ तो उन्होंने कहा कि मैंने पीएम नरेंद्र मोदी को फ्रीहैंड दिया है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश पर पीएम मोदी फैसला ले सकते हैं। यही नहीं बांग्लादेश को एक और करारा झटका देते हुए डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने 29 मिलियन के फंड को भी रद्द कर दिया है। अब तक यह फंड बांग्लादेश को दिया जाता था। इस फंड को खत्म करने का फैसला एलन मस्क के नेतृत्व वाले DOGE ने लिया है। इस फंडिंग को लेकर काफी विवाद भी हो रहा था और कहा जा रहा था कि बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के खिलाफ आंदोलन खड़ा करने में इसकी बड़ी भूमिका थी।

डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने इस फैसले की जानकारी ट्वीट करके दी है। इस ट्वीट में बताया गया है कि भारत में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए भी 21 मिलियन डॉलर की फंडिंग की गई थी। इसे भी रद्द किया गया है। इसको लेकर विवाद भी तेज है और भाजपा ने विपक्ष पर हमला बोला है। DOGE ने ट्वीट में कहा कि बांग्लादेश में राजनीतिक स्थिति मजबूत करने के लिए 29 मिलियन डॉलर की फंडिंग का फैसला हुआ था, जिसे रोका जा रहा है। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले दिनों इस बात से इनकार किया था कि शेख हसीना को सत्ता से बेदखल करने में अमेरिका की कोई भूमिका थी। राजनीतिक परिदृश्य को मजबूत करने के नाम पर यह फंडिंग की जा रही थी।

यह फंडिंग युनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डिवेलपमेंट यानी USAID और युनाइटेड किंगडम के डिपार्टमेंट फॉर इंटरनेशनल डिवेलपमेंट की ओर से जा रही थी। इस प्रोग्राम के तहत नागरिकों को राजनीतिक शक्ति के रूप में मजबूत करने, अच्छे नेताओं के चयन के लिए फंडिंग की जा रही थी। माना जाता है कि मोहम्मद यूनुस को बांग्लादेश की सत्ता पर बिठाने में तत्कालीन अमेरिकी प्रशासन का हाथ था। ऐसे में इस फंडिंग पर रोक लगने को मोहम्मद यूनुस के लिए झटके के तौर पर देखा जा रहा है। बता दें कि बांग्लादेश की मौजूदा सरकार भारत के साथ भी अच्छे रिश्ते रखने की हिमायती नहीं है बल्कि पाकिस्तान के करीब जा रही है।

ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप का यह कहना कि बांग्लादेश के मामलों में पीएम नरेंद्र मोदी फैसले ले सकते हैं, अहम बात है। इससे भारत की ताकत का अंदाजा लगता है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत लंबे समय से बांग्लादेश के मामले को देख रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पर बांग्लादेश के मामले को छोड़ रहा हूं। साफ है कि अमेरिका की नई सरकार बांग्लादेश के मामले में दखल देने के मूड में नहीं है। इसके अलावा मदद का भी कोई इरादा नहीं है। इस तरह भले ही मोहम्मद यूनुस ने पाकिस्तान के साथ दोस्ती गांठी है, लेकिन अमेरिका जैसे मजबूत मुल्क ने उनसे दूरी बनाने का फैसला लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *