Today

बागबान में सलमान खान का खास रोल, नहीं ली फीस, जानें पीछे की कहानी

Report by manisha yadav

अमिताभ बच्चन की फिल्म बागबान शायद ही किसी सिनेमालवर ने नहीं देखी होगी। रवि चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की थी। मूवी में सलमान खान और महिमा चौधरी गेस्ट रोल में थे। रवि चोपड़ा अब इस दुनिया में नहीं हैं। उनकी पत्नी रेनू ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि बागबान की रिलीज के बाद शुरू के चार दिन काफी खराब थे। लोग मूवी देखने नहीं आ रहे थे। हालांकि उन्हें लगता है कि फिल्म में सलमान खान का होना टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।

मंगलवार से पिक हुई बागबान

रेनू चोपड़ा ने पिंकविला से बातचीत में बताया, ‘बागबान शुरू के चार दिन (शुक्रवार से सोमवार) तक नहीं चली थी। रवि परेशान थे कि उन्होंने यह फिल्म क्यों बनाई। लेकिन मंगलवार को किस्मत बदल गई, फिल्म उठ गई।’

तब उतने करीबी नहीं थे सलमान

रेनू ने बताया कि फिल्म बनकर तैयार थी लेकिन कोई डिस्ट्रिब्यूटर इसे लेने को तैयार नहीं था। लोग इसे पुराने फैशन की फिल्म बोल रहे थे। रेनू बताती हैं, ‘ये वो वक्त था जब अमितजी लान पर थे। उन्होंने मोहब्बतें और केबीसी से कमबैक किया ही था। सब बोले फिल्म को कोई हाथ भी नहीं लगाएगा। फिर किसी ने सलाह दी कि सलमान को गेस्ट अपीयरेंस में ले लो।, शूट के लिए यही हिस्सा बचा था। रवि सलमान को जानते थे लेकिन उतना नहीं जैसे कि अब।’

सलमान बोले, मेरे जैसा रोल है

रेनू ने बताया, ‘रवि उनसे मिलने उनके घर गए। सलमान दो कमरे वाले अपार्टमेंट में रहते हैं और बहुत सादगीभरे इंसान हैं। तीनों भाई जिम में थे और एक-एक करके शॉर्ट्स में बाहर आए। रविजी को ऐसा लगा कि वह कुछ ज्यादा ही कपड़े पहनकर आ गए हैं। सलमान ने फिल्म के बारे में सुना और बोले, ‘मुझे ये लड़का (आलोक मेहता) पसंद आया। मेरे पेरेंट्स के लिए भी मेरी यही सोच है। मैं उनकी पूजा करता हूं और मैं यह रोल करूंगा।’ सलमान ने नहीं पूछा कि कितने पैसे मिलेंगे बस पूछा कि शूट के लिए कहां आना है।’

सलमान ने दिखाई दिलदारी

रेनू ने बताया कि सलमान के सारे सीन लंदन में थे। उन्होंने बस एक रिक्वेस्ट की थी कि 11 बजे से पहले कोई शूट न रखें और वादा किया था कि जब तक शूटिंग पूरी नहीं होगी वह लंदन से नहीं जाएंगे। रेनू ने बताया कि सलमान बड़े प्यार से हर शाम उन लोगों को डिनर पर बुलाते थे। वह बोलीं, ‘आप सलमान को नहीं बता सकते कि डिनर के लिए क्या ऑर्डर करो क्योंकि वह सारा मेन्यू ऑर्डर कर देते हैं। आखिरी दिन जब हिसाब किया जा रहा था तो हमने किसी को बिल चुकाने के लिए भेजा तो पता चला सलमान सारा बिल खुद दे चुके हैं।’

बीआर चोपड़ा को भी था डाउट

रेनू ने बताया कि बागबान की कहानी 20 साल पहले उनके ससुर बीआर चोपड़ा ने लिखी थी। उन्हें खुद यह कहानी आउटडेटेड लग रही थी। बाद में नैरेटिव पर अचला नागर ने फिर से काम किया था। बीआर चोपड़ा ने मना भी किया था कि यह फिल्म न बनाएं, क्योंकि कहानी पुरानी होने की वजह से चलेगी नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *