Today

महापरिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहेब अम्बेडकर को दी गई श्रद्धांजलि

Report by manisha yadav

रायपुर ।  भारतीय संविधान के शिल्पकार भारतरत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस शुक्रवार को डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय में मनाया गया। इस अवसर पर चिकित्सालय परिसर में स्थापित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उनका पुण्य स्मरण किया गया।

अम्बेडकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर ने बाबा साहेब को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भारतीय संविधान के निर्माता, महान समाज सुधारक, बुद्धजीवी और चिंतक बाबा साहेब के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। यह हम सबके लिए गर्व की बात है कि प्रदेश के सबसे बड़े शासकीय चिकित्सालय का नाम बाबा साहेब के नाम पर रखा गया है। उन्होंने समानता का मार्ग प्रशस्त करते हुए लोगों के अधिकारों के लिए सदैव संघर्ष किया। बाबा साहेब को महापरिनिर्वाण दिवस पर कोटी-कोटी प्रणाम। इस अवसर पर अम्बेडकर अस्पताल के सहायक अधीक्षक डॉ. अनिल बघेल, आहरण एवं संवितरण अधिकारी डॉ. डी. के. टंडन तथा आपात चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनय वर्मा समेत अस्पताल के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों ने बाबा साहेब को श्रद्धासुमन अर्पित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *