Today

महापौर हेतु विश्वदिनी पांडेय है प्रबल दावेदार

Raipur/9-1-2025 :: रायपुर नगर निगम में महापौर चुनाव हेतु सामान्य (महिला) को चुनाव लड़वाया जाएगा जिस हेतु वर्तमान में दो बड़े दावेदारों के नाम सामने आ रहे हैं , एक विश्वदिनी पांडेय और दूसरा निगम की नेता प्रतिपक्ष रही मीनल चौबे। वर्तमान में विश्वदिनी पांडेय वार्ड क्रमांक 10 (रानी लक्ष्मी बाई वार्ड) की पार्षद है और पिछले चुनाव में विश्वदिनी पांडेय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 1900 मतों से हराकर पहली बार इस वार्ड में कमल का फूल खिलाया था। इस वार्ड में अवैध निर्माणों हेतु पार्षद विश्वदिनी पांडेय ने जोर शोर से आवाज उठाई, मोवा ब्रिज के नीचे कबाड़ियों को हटाने हेतु अपनी आवाज बुलंद की साथ ही अपने वार्डवासियों के लिए हमेशा खड़ी रही और सुविधाएं मुहैया करवाई। भाजपा नेता विश्वदिनी पांडेय को उनके वार्ड वासी महिला शेरनी की संज्ञा देते हैं क्यों कि वे हर गलत के खिलाफ सच्चाई के साथ विरोध करने हेतु अग्रणी रही है। रायपुर शहर को एक ऐसे तेज तर्रार महिला महापौर की जरूरत है जो ठंडे कमरे में न बैठकर एक एक वार्ड भ्रमण कर उसे सुव्यवस्थित करे और निगम के अधिनस्त आने वाले सभी तालाब, ग्रंथालय, स्कूल आदि का बेहतर ढंग से रखरखाव हो और निगम के मदों में शासन की तरफ से आने वाले पैसों का सदुपयोग हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *