Report by manisha yadav
गौरेला। गौरेला में एमपी बॉर्डर में अज्ञात युवक ने धारदार हथियार से घर में घुसकर महिला की हत्या कर दी गई। पूरी घटना छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश की सीमा में स्थित खैरझिटी गांव की है। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया है। जानकारी के मुताबिक, मामला गुरुवार 25 जुलाई का है। महिला का ससुर अनुज प्रताप सिंह (74) ने बताया कि दोपहर करीब 1 बजे घर के आस पास भैंस चरा रहा था। वहीं दोपहर करीब 3 बजे घर के तरफ से बच्चों के रोने की आवाज आई। आवाज सुनकर भागते हुए घर गया तो नीम पेड़ के नीचे बहू राधा सिंह (37) मृत हालत में पड़ी थी, जिसके सिर में गंभीर चोट था और महिला का बेटा आदर्श सिंह (13) ने बताया कि एक व्यक्ति आया था और मां से पानी पीने के लिए मांगा। मां ने पीने के लिए उसे पानी दिया। उसके बाद उस व्यक्ति ने मां के हाथ को पकड़कर घसीटते हुए कुछ दूर नीम के पेड़ के पास ले गया और किसी चीज से सिर में कई बार मारने लगा। इससे मां के सिर से खून निकलने लगा। एएसपी ओम चंदेल ने बताया कि सिर में गंभीर चोट लगने और ज्यादा खून बहने के कारण महिला की मौत हुई है। मामले की सूचना मिलते ही गौरेला पुलिस मौके पर पहुंची थी और एफएसएल की टीम की मदद से मामले की जांच में जुटी हुई है। वारदात के वक्त मौजूद बच्चों ने बताया कि अज्ञात आरोपी ने फुल बांह की सफेद रंग की टी-शर्ट पहनी हुई है, उसमें काले रंग की धारी बनी हुई है। आरोपी नाटे कद का है। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुट गई है।