Report by manisha yadav
रायपुर। महिला-बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने प्रदेशवासियों को विश्व आदिवासी दिवस पर अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने आदिवासियों के जननायक बिरसा मुंडा को भी नमन किया।
मंत्री राजवाड़े ने कहा कि आज का दिन आदिवासी भाई बहनों की संस्कृति के संरक्षण के लिए संकल्पित हैं। यह दिन हमें याद दिलाता है कि आदिवासी हमारे समाज के अंगभूत घटक हैं। उनकी धरोहर जल, जंगल और जमीन के रक्षक के रूप में आदिवासी जाने जाते हैं।
उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की सरकार मिलकर जनजाति समाज के लिए चौमुखी विकास और सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। हाल ही में केंद्र सरकार ने लोकसभा में जो बजट प्रस्तुत किया है उसमें प्रधानमंत्री जनजाति उन्नत ग्राम अभियान की ऐतिहासिक व क्रांतिकारी घोषणा की है। जिससे देश के 63 हजार ग्रामों के 5 करोड़ आदिवासी परिवार लाभान्वित होंगे, जिसमें छत्तीसगढ़ के भी हमारे आदिवासी भाई-बहन शामिल हैं।