Report by manisha yadav
कोरबा। गांधी जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कोरबा पुलिस द्वारा मैत्री नामक बालिका और महिला सुरक्षा के लिए वाट्सएप हेल्पलाइन नंबर का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने महात्मा गांधी छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया।
स्वागत पश्चात पुलिस अधीक्षक सिदार्थ तिवारी द्वारा सजग कोरबा अभियान के तहत बालिकाओं और महिलाओं के लिए वाट्सएप हेल्पलाइन नंबर जिसका नाम मैत्री रखा गया है,के बारे में विस्तार से बताया। इसके तहत बिना थाने आए बालिकाएं एवं महिलाएं वाट्सएप के माध्यम से अपनी शिकायत पुलिस को बता सकती है और उसका निराकरण 96 घंटे में पुलिस द्वारा किया जाएगा। उसके बाद मंत्री देवांगन, कलेक्टर अजीत बसंत, पुलिस अधीक्षक और पार्षद नरेन्द्र देवांगन ने मैत्री वाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 9479282100 को महिलाओं के लिए जारी किया।
कार्यक्रम में एडीएम दिनेश नाग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा यूबीएस चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा नेहा वर्मा समेत सभी विभागों के प्रमुख व आमजन उपस्थित रहे।