Report by manisha yadav
मुंगेली। मुंगेली जिले में सरगांव के कुसुम फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया. फैक्टी में लोहा बनाने की फैक्ट्री में गुरूवार शाम चिमनी गिरने से करीब 25 मजदूर उसकी चपेट में आ गए हैं. बताया जा रहा है कि कुछ मजदूरों को घायल अवस्था में निकाला गया है लेकिन अभी भी बहुत से मजदूर चिमनी के नीचे दबे हुए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर दबे मजदूरों को निकालने में जुटी है.
जानकरी के मुताबिक यह हादसा मुंगेली जिले के रामबेड़ इलाके का है जो सरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत है. कुसुम प्लांट में लोहे की पाइप बनाने वाली फैक्ट्री है. जहां निर्माण कार्य जारी था. इसी दौरान अचानक फैक्ट्री की चिमनी गिरने से मजदूर उसकी चपेट में आ गए.