Report by manisha yadav
जगदलपुर । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 5 जून 2024 को बुद्ध जयंती पार्क, नई दिल्ली में पीपल का पौधा लगाकर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान की शुरुआत किया गया। प्रकृति के पोषण के लिए धरती माता और मानव जीवन के पोषण के लिए हमारी माताओं के बीच समानता दर्शाते हुए पीएम मोदी ने दुनिया भर के लोगों से अपनी माँ के प्रति प्रेम,आदर और सम्मान के प्रतीक के रूप में एक पेड़ लगाने और धरती माता की रक्षा करने का संकल्प लेने का आह्वान किया है।
इसी के तहत 01 अगस्त को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा जगदलपुर प्रवास के दौरान उद्यानिकी कॉलेज जगदलपुर में पौधे का रोपण किया गया। इसके साथ ही अन्य लोगों द्वारा भी पौध रोपण किया गया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े, वन मंत्री केदार कश्यप, विधायक जगदलपुर किरण देव, जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप, नगर निगम के महापौर शफीरा साहू, बस्तर कमिश्नर डोमन सिंह, पुलिस कमिश्नर सुंदरराज पी, कलेक्टर विजय दयाराम के. जनप्रतिनिधि मौजूद थे।