Report by manisha yadav
रायपुर । शनिवार 28 दिसंबर को दोपहर तीन बजे मुस्लिम समाज छत्तीसगढ़ ने बांग्लादेश में असामाजिक तत्वों के द्वारा अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार व उत्पीड़न की घोर निंदा करते हुए मौन जुलूस व विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है जिसमें प्रदेश भर से मुस्लिम समाज के लोग शामिल होंगे।
मुस्लिम समाज छत्तीसगढ़ बांग्लादेशी अंतरिम सरकार की अल्पसंख्यकों की रक्षा करने में विफल रहने की भर्त्सना करती है तथा अतिशीघ्र असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही कर धर्म विरोधी, अमानवीय कार्यों पर अंकुश लगाते हुए अल्पसंख्यकों की सुरक्षा व्यवस्था कर देश में शांति व धार्मिक सदभावना कायम किये जाने की मांग बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से की जाती है।
छत्तीसगढ़ के तमाम मुस्लिम भाईयों से गुज़ारिश है कि अपने-अपने शहर (जिला स्तर पर शातिपूर्ण तरीके से एक विरोध प्रदर्शन का एहतमाम करें और। शिरकत कर कामयाब बनाए.