Report by manisha yadav
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को यहां पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी ।
डॉ. सिंह का गुरुवार रात एम्स में निधन हो गया था। पूर्व प्रधानमंत्री का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास पर रखा गया है।
श्री मोदी डॉ. सिंह के आवास पर गए और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि कृतज्ञ राष्ट्र डॉ. सिंह के देश के विकास में योगदान को हमेशा याद रखेगा।
श्री मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भी बातचीत की।
प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी थे और उन्होंने भी डॉ. सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की।