Report by manisha yadav
रायपुर। श्रीशिव का महारुद्राभिषेक 11 अगस्त को सुबह 9:00 बजे से रायपुर क्षेत्र पदमशाली समाज श्रीगणेश शिव मंदिर बुढ़ापारा में किया जाएगा। महाआरती के बाद महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा। पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने उक्त निर्णय
लिया है। मीटिंग में प्रमुख रूप से अध्यक्ष गोपाल परसावार, पुरुषोत्तम गुमडेलवार, प्रकाश विट्रटरबार दीपक कामनवार, शशि बल्लेवार, गोविंद आडसवाल, आनंद गोपावार, संगीता परसावार, माला आडेपवार, स्वाति कोडवार, गणेश आडसलवार, गिरीश नामेंडवार उपस्थित थे।