Today

शेयर बाजार में कई कंपनियां करेंगी एक्स-डिविडेंड ट्रेड

शेयर बाजार में इस हफ्ते कई कंपनियों के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है। ये वो कंपनियां हैं जो एक्स-डिविडेंड, एक्स-बोनस या एक्स-स्प्लिट ट्रेड करेंगी। इन कंपनियों की लिस्ट में मझगांव डॉक, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज भी शामिल है। आइए एक-एक करके जानते हैं इनके विषय में –

28 अक्टूबर – दिन सोमवार

Elecon Engineering ने डिविडेंड देने का फैसला किया है। कंपनी एक शेयर पर 50 पैसे डिविडेंड दे रही है। आईसीआईसीआई लैम्बॉर्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने एक शेयर पर 5.5 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। KSolves India ने हर शेयर पर 8 रुपये का अंतरिंम डिविडेंड का ऐलान किया है। वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज एक शेयर पर एक शेयर बोनस दे रही है। कंपनी ने इसके लिए 28 अक्टूबर, दिन सोमवार को रिकॉर्ड डेट तय किया है।

डॉ रेड्डी के शेयर इसी दिन एक्स-स्प्लिट के तौर पर ट्रेड करेंगे। कंपनी के शेयरों का 5 हिस्सों में बंटवारा हो रहा है। जिसके बाद शेयरों की फेस वैल्यू 5 रुपये से घटकर 1 रुपये प्रति शेयर हो जाएगी।

29 अक्टूबर 2024, दिन मंगलवार

इंफोसिस के शेयर मंगलवार को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। कंपनी एक शेयर पर 21 रुपये का डिविडेंड दे रही है। रूट मोबाइल ने भी निवेशकों के लिए डिविडेंड देने का फैसला किया है। कंपनी हर शेयर पर 6 रुपये का डिविडेंड देगी। वहीं, Quasar India के शेयर इसी दिन 10 टुकड़ों में बंट जाएंगे।

30 अक्टूबर, दिन बुधवार

क्रिसिल ने एक शेयर पर 15 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। वहीं, चर्चित डिफेंस स्टॉक मझगांव डॉक ने भी 23.19 रुपये का डिविडेंड देने की जानकारी एक्सचेंज को दी है। Jash Engineering के शेयरों का बंटवारा होने जा रहा है। कंपनी के शेयरों को 5 हिस्सों में बांटा जाएगा। जिसके बाद स्टॉक स्प्लिट की वैल्यू घटकर 2 रुपये रह जाएगी। केसीके इंडस्ट्रीज के शेयरों का बंटवारा इसी दिन होगा।

31 अक्टूबर, दिन गुरुवार

Balkrishna Industries ने एक शेयर पर 4 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। वहीं, भांसाली इंजीनियरिंग पॉलीमर्स की तरफ से योग्य निवेशकों को एक शेयर पर 1 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। एनटीपीसी ने भी निवेशकों को डिविडेंड देने का फैसला किया है। कंपनी एक शेयर पर 2.5 रुपये का डिविडेंड देगी।

Sellwin Traders ने निवेशकों को 8 शेयर पर एक शेयर बोनस के तौर पर बांटने का फैसला किया है। कंपनी के द्वारा तय किया गया रिकॉर्ड डेट 31 अक्टूबर 2024 है।

शुक्रवार को बाजार दिवाली की वजह से बंद रहेगा। हालांकि, शाम को एक घंटे के लिए मूहूर्त ट्रेडिंग के लिए मार्केट ओपन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *