Today

संरक्षा के सजग प्रहरियों को महाप्रबंधक ने सम्मानित किया

Report by manisha yadav

रायपुर । रेल परिचालन में संरक्षा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है । सजगता एवं बेहतर संरक्षा कार्य में सहभागिता निभाने वाले रेल संरक्षा के सजग प्रहरी कर्मचारियों का सम्मान महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा हर माह आयोजित संरक्षा बैठक के दौरान किया जाता है । इसी कड़ी में 11 दिसम्बर को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में कार्यरत संरक्षा कोटि के 02 कर्मचारियो को उनके उत्कृष्ट एवं सराहनीय संरक्षा सबंधी कार्य निष्पादन के लिए महाप्रबंधक नीनु इटियेरा ने सम्मानित किया।

रायपुर रेल मण्डल के पॉइंट्स मैन -‘बी’/ सिलियारी, तेजराम धीवर ने 4 अक्टूबर को अपने ड्यूटि के दौरान सिलियारी-बैकुंठ सेक्शन में एक डाउन दिशा की ओर जाती हुई मालगाड़ी के ब्रेक वैन से 23 वें  वैगन मे हॉट एक्सल का पता लगाया एवं सर्वसंबंधित को सूचित किया । तत्पश्च्यात, ट्रेन को बैकुंठ रेलवे स्टेशन में नियंत्रित कर जाँच करने पर पाया गया कि हॉट एक्सल के कारण पहिये की बेयरिंग गर्म हो कर लाल हो गया था । जिसके उपरांत ट्रेन को नियमनुसार सुरक्षित कर आगे के लिय रवाना किया गया । इस प्रकार तेजराम धीवर की सजगता एवं सतर्कता से ट्रेन परिचालन  में संरक्षा सुनिश्चित हुई ।

रायपुर रेल मण्डल के ट्रैक मेंटेनर ग्रेड-II /भाटापारा, पुरुषोत्तम ध्रुव, 4 नवम्बर को जो कि लेवल क्रॉसिंग गेट संख्या-385 पर ड्यूटि के दौरान एक मालगाड़ी के इंजिन से 30 वें  वैगन मे हॉट एक्सल को देखा एवं सर्वसंबंधित को सूचित किया । जिसके उपरांत  ट्रेन को हथबंद स्टेशन पर रोक कर जाँच करने पर पाया गया कि हॉट एक्सल के कारण पहिये की बेयरिंग गर्म हो कर लाल हो गया था । तत्पश्च्यात, ट्रेन  को नियमनुसार सुरक्षित कर आगे के लिय रवाना किया गया । इस प्रकार पुरुषोत्तम ध्रुव के द्वारा  सजगता एवं सतर्कता से ट्रेन परिचालन  में संरक्षा सुनिश्चित हुई ।

संरक्षा कोटि के कर्मचारी को सम्मानित किए जाने के अवसर पर अपर महाप्रबंधक, प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी अन्य विभागाध्यक्ष सहित अधिकारी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *