रायपुर : दुर्ग जिले की ग्राम कुर्मी गुंडरा स्थित नव सृजन खाद्योत्पादक सहकारी समिति , ग्राम हसदा स्थित
समृद्धि टमाटर , फल एवं अन्य सब्जी प्रसंस्करण उत्पादक सहकारी समिति तथा ग्राम फुंडा स्थित शहिद वीर नारायण सिंह तेल प्रसंस्करण एवं पशु आहार सहकारी समिति को उद्योग श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है .
रायपुर स्थित वुड केसल होटल में एमएसएमई मंत्रालय के सहयोग से शगुन एग्जीबिशन कार्यक्रम में राज्य के उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने सहकारी समिति के युवा उद्यमियों को एक गरिमामय कार्यक्रम में उद्योग श्री पुरुस्कारों से सम्मानित किया गया है .
ज्ञातव्य हो कि कुर्मी गुंडरा , स्थित नव सृजन खाद्योत्पादक सहकारी समिति द्वारा विभिन्न मिलेट के उत्पाद तैयार किए जाते है, वहीं फुंडा स्थित शहिद वीर नारायण सिंह तेल प्रसंस्करण एवं पशु आहार सहकारी समिति में कच्ची घानी से विभिन्न तेलों का निर्माण और विपणन किया जा रहा है .ग्राम हसदा स्थित समृद्धि टमाटर , फल एवं अन्य सब्जी प्रसंस्करण उत्पादक सहकारी समिति में टमाटर के विभिन्न उत्पाद तैयार किए जाते है .
इस अवसर पर उत्पादों की प्रदर्शनी भी आयोजित की गई है . उत्पादों के विक्रय को अप्रत्याशित प्रतिसाद मिल रहा है .
पुरस्कार वितरण सामारोह में पूर्व सांसद एवं भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री सरोज पांडेय ,नासिक से आई प्रसिद्ध समाज सेविका डॉ अश्विनी बोरस्ते , महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष श्री अजय मधुकर काले ,महिला आयोग की पूर्व सदस्य उषा टावरी ,छत्तीसगढ़ बाल संरक्षण आयोग की सदस्य उमा भारती सराफ उपस्थित थे .