अनीज बज्मी और अजय देवगन, दोनों की फिल्में इस दीवाली पर रिलीज होने जा रही हैं। अजय देगवन और रोहित शेट्टी जहां मिलकर फैंस के लिए ‘सिंगम अगेन’ लाने जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कार्तिक आर्यन की मल्टीस्टारर फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ भी दीवाली के मौके पर ही रिलीज होगी। अजय देवगन और अनीज बज्मी की फिल्में जहां एक तरफ बॉक्स ऑफिस पर क्लैश के लिए तैयार हैं, वहीं दूसरी तरफ इन दोनों फिल्मों की रिलीज के कुछ ही हफ्ते बाद दोनों साथ में एक फिल्म लेकर आने की तैयारी करेंगे। लेकिन यह कोई नई फिल्म नहीं होगी, बल्कि यह एक दशकों पुरानी फिल्म है जो कभी रिलीज ही नहीं हो सकी।
सालों बाद रिलीज होगी यह फिल्म
लेकिन फाइनली अब मेकर्स यह फिल्म दर्शकों के लिए लेकर आने वाले हैं। अजय देवगन की इस अपकमिंग फिल्म का नाम ‘नाम’ होगा। यह फिल्म सिनेमाघरों में 22 नवंबर को रिलीज होने जा रही है। शनिवार को मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया और अनीज बज्मी के निर्देशन में बनी इस फिल्म के लिए फैंस सुपर एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। अब सवाल यह उठता है कि अनिल रूंगटा प्रोडक्शन की यह फिल्म इतने सालों बाद रिलीज क्यों हो रही है और क्यों यह फिल्म इतने सालों तक पोस्टपोन होती रही।
क्यों हुई इतने सालों तक पोस्टपोन?
अजय देवगन और भूमिका चावला के अलावा समीरा रेड्डी भी इस फिल्म में अहम किरदार निभाती नजर आएंगी। अजय देगवन और अनीस बज्मी साथ में हलचल, प्यार तो होना ही था और दीवानगी जैसी फिल्मों पर काम कर चुके हैं। बात करें उनकी अपकमिंग फिल्म ‘नाम’ के बारे में तो मेकर्स द्वारा जारी की गई एक प्रेस रिलीज के मुताबिक यह फिल्म साल 2014 में शूट हुई थी लेकिन फिर एक प्रोड्यूसर की मौत के चलते इसकी शूटिंग पोस्टपोन कर दी गई। डिस्ट्रिब्यूटर्स और फंड्स की दिक्कत के चलते फिल्म लंबे वक्त तक अटकी रही।
लेकिन उससे पहले आएगा सिंघम!
अब क्योंकि फिल्म को डिस्ट्रिब्यूटर्स और फिनांसर्स मिल गए हैं तो ऐसे में दर्शक इस फिल्म का मजा ले पाएंगे। हालांकि इस फिल्म की रिलीज से पहले फैंस अजय देवगन को फिर एक बार ‘बाजीराव सिंघम’ के अवतार में देख पाएंगे। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण और करीना कपूर खान अहम किरदार निभाती नजर आएंगी। वहीं अनीस बज्मी फैंस के लिए पहले भूल भुलैया 3 लेकर आने वाले हैं।