टीवी सीरियल अनुपमा का रविवार का एपिसोड फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। पराग कोठारी इस बात पर नाराज होगा कि उसके छोटे भाई ने बिना उससे पूछे प्रेम, अनुपमा और राही को घर बुला लिया। तब वह समझाएगा कि उसने तो सिर्फ प्रेम को बुलाया था, इसमें उसकी क्या गलती अगर राही और अनुपमा को वह साथ ले आया। प्रेम जब अपनी दादी के साथ बैठा होगा तब कुछ देर में मोटी बा ठीक हो जाएंगी और फिर वो होगा जिसके बारे में अनुपमा ने भी कभी नहीं सोचा था।
बच्चों को इमोशनल ब्लैकमेल करेगी बा
मोटी बा पूरे परिवार से कहेगी कि उन्हें राही, प्रेम और अनुपमा से अकेले में कुछ बात करनी है। बाहर यह सोच-सोचकर पराग कोठारी का दिमाग खराब हो रहा होगा कि कहीं राही की वजह से फिर बा की तबीयत ना बिगड़ जाए, और उधर कमरे में मोटी बा अपने तुरुप का इक्का फेंकेंगी। वह अनुपमा, राही और प्रेम को इमोशनल ब्लैकमेल करने की कोशिश करेगी और कहेगी कि हम आज मरते-मरते बचे हैं। आज हैं कल शायद ना रहें, क्या तुम दोनों मरने से पहले हमारी आखिरी इच्छा पूरी कर सकते हो।
मोटी बा की बातों में फंस जाएगी राही
मोटी बा कहेगी कि तुम दोनों पढ़ो, नौकरी करो और अपने सपने पूरे करो, लेकिन वो सब शादी के बाद भी तो किया जा सकता है। अनुपमा समझ जाएगी क्योंकि उसने भी यह सब शादी के पहले देखा हुआ है। लेकिन वह उस वक्त कुछ कह नहीं पाएगी। मोटी बा राही को सोचने के लिए वक्त देगी लेकिन कहेगी कि जब तक हमारी तबीयत ठीक नहीं होती तब तक क्या प्रेम यहां हमारे पास रुक सकता है? राही झट से हां कर देगी क्योंकि वह मोटी बा की चाल नहीं समझ पा रही है। उधर पाखी और तोषू की खुशी का ठिकाना नहीं है, क्योंकि उन्हें लग रहा है कि राही और प्रेम की शादी होगी तो उनकी लाइफ सेट हो जाएगी।
प्रेम के घर पहुंचते ही शुरू हुई चालबाजी
प्रेम फाइनली अपना सामान लेकर कृष्ण कुंज से निकल जाएगा लेकिन जाने से पहले वो सभी बड़ों का आशीर्वाद लेगा और कहेगा कि वह जल्द लौटेगा। लेकिन तभी तेज बिजली कड़केगी और बारिश होने लगेगी। राही और अनुपमा इसे किसी अशुभ घटना का संकेत मानेंगे। उधर प्रेम के कोठारी निवास पहुंचने पर माहौल बिगड़ता नजर आएगा क्योंकि अब प्यार से ज्यादा चालबाजियों और अपने-अपने फायदे-नुकसान देखने का सिलसिला हर तरफ शुरू हो चुका है। सीरियल में आगे क्या होगा जानने के लिए बने रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।