Report by manisha yadav
कानपुर, राह चलते कानों में ईयरफोन लगाकर चलना लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है और आए दिन इसकी वजह से एक्सीडेंट की खबरें आती रहती है. बावजूद इसके लोग ईयरफोन का प्रयोग राह चलते कर रहे हैं. अब ऐसा ही एक मामला कानपुर जिले से आया है. जहां ईयरफोन दो मजदूरों के लिए जानलेवा साबित हो गया. जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह कानपुर में बनी रेलवे स्टेशन के पास प्रतापगढ़-कानपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि दुर्घटना के समय मजदूर कानों में ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर चल रहे थे.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक घटना गौरीगंज थाना क्षेत्र में हुई. जहां सीतापुर जिले के प्रमोद यादव (28) और लखीमपुर के रोहित विश्वकर्मा (24) की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई. दोनों गौरीगंज के आंधी गांव में निर्माणाधीन अनाज गोदाम में टिन शेड लगाने जा रहे थे. इसी दौरान ट्रेन आ गई. क्षेत्राधिकारी (गौरीगंज) अखिलेश वर्मा ने बताया कि मामले में कानूमी कार्रवाई की जा रही है और शों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा,