Today

हमारा शौचालय हमारा सम्मान: जनपद पंचायतों में हितग्राहियों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया…

बैकुण्ठपुर . कोरिया जिले में कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान के अंतर्गत दोनों जनपद पंचायतों में हितग्राहियों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा पूरे देश में स्वच्छता स्वभाव, स्वच्छता संस्कार को लेकर एक महती अभियान चलाया जा रहा है जिससे प्रत्येक व्यक्ति के दैनिक व्यवहार में स्वच्छता के मानकों का पालन करना शामिल हो सके।

जिला पंचायत कोरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि कलेक्टर कोरिया के निर्देशन में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की टीम के द्वारा इसके तहत जिले में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए विविध गतिविधियों को आयोजित किया गया है। जिले में हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान गतिशील है। इसके प्रारंभिक चरण में गांव गांव में जाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया और प्रत्येक ग्राम पंचायत व ग्रामीण विद्यालयों में व्यापक प्रचार व जनजागरूकता के लिए बच्चों की रैली व लेखन, क्विज, वाद विवाद जैसे विविध आयोजन किए गए। साथ ही टीम के द्वारा हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार स्वच्छता के लिए जागरूक परिवारों को खोजा गया है और ऐसे परिवार जो पूरी तरह से स्वच्छता के मानकों का पालन करते हैं उन्हे गत दिवस जनपद पंचायतों में आहूत कर सम्मान किया गया।

जिला पंचायत सीईओ डॉ चतुर्वेदी ने बताया कि शौचालय के उपयोग को लेकर जागरूक व्यक्तियों को सबसे पहले जिले की कलेक्टर द्वारा उनके घर जाकर सम्मानित किया गया था। इसी अनुक्रम गत दिवस जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के सभागार में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सौभाग्यवती सिंह ने ग्राम पंचायत नगर की श्रीमती आशा पति रामलखन, ग्राम पंचायत सावांरावां की श्रीमती नीता पति विवेकानंद तथा ग्राम पंचायत गिरजापुर निवासी मिट्ठू लाल को श्रेष्ठ व्यक्तिगत शौचालय के श्रेणी में तथा ग्राम पंचायत नगर व सावांरावां व गिरजापुर को सर्वश्रेष्ठ सामुदायिक शौचालय के लिए सम्मानित किया गया। इसके अलावा जनपद पंचायत सोनहत में सवश्रेष्ठ व्यक्तिगत शौचालय के लिए मनोज कुमार निवासी ग्राम पंचायत पोंडी प्रदीप कुमार निवासी ग्राम पंचायत बोडार तथा श्रीराम राजवाड़े निवासी ग्राम पंचायत कछार को सम्मानित किया गया। सवश्रेष्ठ सामुदायिक शौचालय के लिए सोनहत में ग्राम पंचायत कैलाशपुर, ग्राम पंचायत घुघरा को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायतों के प्रतिनिधि व मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *