Report by manisha yadav
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल (CSOS), रायपुर द्वारा नवंबर 2024 सत्र की हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षाओं की समय-सारणी जारी कर दी गई है। जारी सूचना के अनुसार, हायर सेकेंडरी (कक्षा 12वीं) की परीक्षाएं 11 नवंबर से प्रारंभ होकर 27 नवंबर तक आयोजित की जाएंगी। वहीं, हाईस्कूल (कक्षा 10वीं) की परीक्षाएं 13 नवंबर से शुरू होकर 26 नवंबर तक चलेंगी।
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट www.sos.cg.nic.in पर विस्तृत समय-सारणी उपलब्ध है। अभ्यर्थी समय-सारणी डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी तैयारी के अनुसार योजना बना सकते हैं। इसके अलावा, परीक्षा से संबंधित जानकारी और सहायता अपने अध्ययन केंद्र से प्राप्त की जा सकती है।